Last Updated: Tuesday, July 3, 2012, 08:27

मास्को : रूस के पूर्वी हिस्से में एक महत्वपूर्ण शिखर सम्मेलन के आयोजन से कुछ महीने पहले दुनिया के सबसे लंबे पुल का उद्घाटन किया गया। रूसी प्रधानमंत्री दमित्री मेदवेदेव ने 1,104 मीटर लंबे पुल का उद्घाटन किया गया।
यह पुल व्लादिवोस्तोक शहर को रस्की द्वीप से जोड़ता है। सितंबर में होने वाले ऐपक शिखर सम्मेलन की तैयारियों के संदर्भ में इस पुल को महत्वपूर्ण माना जा रहा है, हालांकि इसका मकसद पूर्वी रूस में निवेश को बढ़ावा देना है।
मेदवेदेव ने कहा कि हम हाल के वषरें में जो कुछ भी यहां कर रहे हैं, उनका सीधा ताल्लुक इस शिखर सम्मेलन से ही है। परंतु इस पुल को शिखर सम्मेलन को देखते हुए नहीं, बल्कि जनता के लिए बनाया गया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 3, 2012, 08:27