Last Updated: Tuesday, October 9, 2012, 19:57

वॉशिंगटन : नासा के क्यूरोसिटी रोवर को मंगल ग्रह की लाल मिट्टी पर एक चमकीला पदार्थ मिला है। वस्तु का पता तब चला जब क्यूरोसिटी ‘रॉकनेस्ट’ के नाम से मशहूर जगह पर मारतिया मिट्टी उठा रहा था।
नासा ने बयान जारी कर कहा, रोवर दल ने सतह पर चमकीले पदार्थ का पता चलने के बाद आठ अक्तूबर को रोवर के रोबोट का इस्तेमाल नहीं करने का निर्णय किया।
एनबीसी न्यूज डॉट कॉम ने खबर दी है कि अभी तक का बेहतरीन कयास यह है कि यह प्लास्टिक का टुकड़ा है जो रोवर से गिरा है ।
नासा के जेट प्रोपल्शन लैबोरेटरी ने खबर दी कि क्यूरोसिटी के दल ने रोबोट का इस्तेमाल नहीं किया ताकि वस्तु की जांच की जा सके। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 9, 2012, 19:57