रोवर क्यूरोसिटी ने भेजीं मंगल से नई तस्वीरें

रोवर क्यूरोसिटी ने भेजीं मंगल से नई तस्वीरें

रोवर क्यूरोसिटी ने भेजीं मंगल से नई तस्वीरेंवॉशिंगटन : अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के रोवर क्यूरोसिटी ने लाल ग्रह से रंगीन तस्वीरों का पहला सेट भेजा है। एजेंसी ने कहा है कि इन तस्वीरों से ‘गाले क्रेटर’ की पहली रंगीन झलक दिखाई देती है।

सैन डियागो के मैलिन स्पेस साइंस सिस्टम्स के मुख्य जांचकर्ता माइक मैलिन ने बताया, ‘प्रक्षेपण के एक साल के बाद क्यूरोसिटी मंगल पर उतरा और यह देख कर बहुत अच्छा लगा कि उसका कैमरा उसी तरह काम कर रहा है जैसा हमने सोचा था।’ क्यूरोसिटी का दल उसके नेविगेशन कैमरे से मिली श्वेत श्याम तस्वीरों को लगातार डाउनलिंक कर रहा है। इन तस्वीरों में से कुछ में रोवर का पिछला हिस्सा नजर आ रहा है। एक बयान में नासा ने कहा है कि कुछ तस्वीरों में मंगल की सतह के चमकते गड्ढे नजर आ रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 10, 2012, 12:07

comments powered by Disqus