Last Updated: Wednesday, April 11, 2012, 05:22
वाशिंगटन : लड़कों के मुकाबले लड़कियों में गणितीय क्षमता कम होने की मान्यता सिर्फ एक मिथक है और यह स्कूल के शिक्षकों के दिमाग में बैठे लिंगभेद की उपज है।
ऑस्टिन के ‘टेक्सास विश्वविद्यालय’ के शोधकर्ताओं ने ‘नेशनल एजुकेशनल लांगिट्यूडनल स्टडी 2002’ के तहत आंकड़े एकत्र किए और पाया कि शिक्षक लड़कियों की गणितीय क्षमता को लड़कों के मुकाबले कम करके आंकते हैं जबकि लड़कियों के ग्रेड और उनके अंक लड़कों से तुलनीय थे।
‘लाइव साइंस’ ने शोधकर्ताओं कैथरीन रिगल-क्रम्ब और मेलिसा हमफ्रिस के हवाले से लिखा है कि हमें महिलाओं के प्रति लगातार लिंगभेद के सबूत मिले हैं, जिससे यह बात सामने आती है कि शिक्षक मानते हैं कि गणित महिलाओं के मुकाबले पुरूषों के लिए ज्यादा आसान होता है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 11, 2012, 13:53