लोगों को अंधा बनाने वाले जीन का पता चला

लोगों को अंधा बनाने वाले जीन का पता चला

लोगों को अंधा बनाने वाले जीन का पता चलावाशिंगटन : वैज्ञानिकों ने मानव शरीर में छुपा एक ऐसा जीन खोज निकाला है जो अर्ली-ऑनसेट अंधापन के लिए जिम्मेदार है । उनका मानना है कि इस जीन के खोज के बाद लोगों को इस बीमारी से बचाने में काफी सहायता मिलेगी ।

अर्ली-ऑनसेट अंधापन ऐसा अंधापन है जिसमें व्यक्ति को रोशनी से अंधेरे में जाने के बाद देखने के लिए सामान्य लोगों की अपेक्षा बहुत ज्यादा समय की जरूरत होती है ।

मैसाचुसेट्स आई एण्ड इयर इंफर्मरी, द चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल ऑफ फिलाडेल्फिया, लोयोला यूनिवर्सिटी शिकागो हेल्थ साइंसेज डिविजन के अनुसंधानकर्ताओं ने ‘एनएमएनएटी1’ नामक छुपे हुए मानव जीन को खोज निकाला है जो ‘लेबेर कॉग्निटल एमोरोसिस (एलसीए) ’ के लिए जिम्मेदार है ।

एलएसी रेटिना सम्बन्धी एक अनुवांशिक बीमारी है जिसमें दृष्टि छोटी उम्र में ही बाधित हो जाती है । जीवन के पहले कुछ महीनों में अभिभावक देखने में परेशानी की बात को नोटिस करते हैं ।

एलसीए में सामान्य तौर पर सिर्फ दृष्टि सम्बन्धी समस्या होती है लेकिन कुछ मरीजों के अन्य अंगों में भी समस्या हो सकती है । ‘एनएमएनएटी1’ 18वां एलसीए जीन है । (एजेंसी)

First Published: Monday, July 30, 2012, 21:37

comments powered by Disqus