Last Updated: Thursday, November 17, 2011, 11:18
पटना : सुपर 30 के संस्थापक और गणितज्ञ आनंद कुमार को विश्व प्रसिद्ध इंटरनेट ज्ञानकोश विकीपीडिया ने दो दिवसीय ‘विकी कांफ्रेंस’ में संबोधन के लिए आमंत्रित किया है।
आनंद ने बताया कि 18 नवंबर से मुंबई में होने वाले इस सम्मलेन को विकीपीडिया के संस्थापक और प्रमुख जिमी वेल्स भी संबोधित करेंगे। आनंद भी इस कांफ्रेंस में बतौर वक्ता अपने विचार रखेंगे। गणितज्ञ आनंद इस सम्मेलन में बताएंगे कि गरीब छात्रों की मदद के संबंध में विकीपीडिया किस प्रकार अधिक प्रभावी हो सकता है।
इस कार्यक्रम के आयोजन समिति के एक सदस्य विशाल महाजन ने कहा कि आनंद को केवल विकीपीडिया उपयोगकर्ता होने के कारण नहीं बल्कि सुपर 30 के माध्यम से गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने की पहल के कारण इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए न्योता दिया गया है।
महाजन ने कहा, ‘आनंद और विकीपीडिया दोनों के उद्देश्य एक समान हैं, जिस प्रकार विकीपीडिया सूचना के मुफ्त प्रसार का काम कर रहा है उसी प्रकार आनंद कुमार गरीब बच्चों मुफ्त कोचिंग दे रहे हैं।’
(एजेंसी)
First Published: Thursday, November 17, 2011, 17:08