विशालकाय आर्कटिक ऊंट के जीवाश्म की खोज

विशालकाय आर्कटिक ऊंट के जीवाश्म की खोज

विशालकाय आर्कटिक ऊंट के जीवाश्म की खोज टोरंटो : कनाडा के जीवाश्म विज्ञानियों ने लगभग 35 लाख वर्ष प्राचीन एक विशालाकार आर्कटिक ऊंट के जीवाश्म अवशेषों की खोज की है। कनाडा में उस समय ग्लोबल वार्मिग के दौरान उत्तर के उदीच्य जंगलों में यह पाए जाते थे।

मंगलवार को कनाडा प्रकृति संग्रहालय के लिए अध्ययन कर रहे विशेषज्ञों ने कहा कि नुनावूत के स्वायत्त क्षेत्र में एलेसमेरे द्वीप पर मिली ऊंट के पिंडली की हड्डी के 30 टुकड़े सुदूर उत्तरी कनाडा में पाए जाने वाले सबसे प्रचीन प्रजाति के ऊंटों का प्रतिनिधित्व करते हैं। ऊंटों की यह प्रजाति उत्तरी अमेरिका में 4.5 करोड़ वर्ष पहले पहली बार दिखाई दी थी।

अध्ययन का नेतृत्व करने वाली नतालिया के अनुसार, यह एक महत्वपूर्ण खोज है, क्योंकि यह कनाडा के उच्च आर्कटिक क्षेत्र में ऊंटों का पहला सबूत प्रदान करता है और इससे उत्तरी अमेरिका के उत्तर में लगभग 1,200 किलोमीटर क्षेत्र में ऊंट की प्रजाति के विस्तार का पता चलता है। फाइल्स लीफ बेड की साइट पर चल रहे काम के दौरान यह जीवाश्म 2006, 2008 और 2010 में गर्मी के दिनों में एक रेतीले टीले पर मिले। यह टीला एलेसमेरे द्वीप पर स्थित स्ट्रैथकोना फिर्ओड के समीप स्थित है। यहां से इससे पहले पौधों के जीवाश्म तो पाए गए थे लेकिन कभी किसी स्तनपायी के जीवाश्म नहीं पाए गए थे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 7, 2013, 12:06

comments powered by Disqus