Last Updated: Monday, April 8, 2013, 09:36
रांची : शोधार्थियों ने सुपर काम्पैक्ट अल्ट्रा वाइडबैंड (यूडब्ल्यूबी) प्लानर एंटीने का आविष्कार करने का आज दावा किया जिसका अन्य स्थानों के साथ ही घरों और सेना में इस्तेमाल हो सकता है।
एंटीना को मेसरा में बिड़ला प्रौद्योगिकी संस्थान के प्रोफेसर श्रीकांत पाल और उनके शोध विद्यार्थी मृण्मय चक्रवर्ती ने विकसित किया है।
बीआईटी मेसरा के पीएचडी छात्र चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘हमारा एंटीना विश्व का सबसे छोटा एंटीना है। यह एंटीना 14 मिलीमीटर गुणे 11 मिलीमीटर है। इसका बैंडविथ 10:1 है।’’ (एजेंसी)
First Published: Monday, April 8, 2013, 09:36