वैज्ञानिकों ने किया ब्रह्मांड के एक हिस्से का पुनर्निर्माण

वैज्ञानिकों ने किया ब्रह्मांड के एक हिस्से का पुनर्निर्माण

वाशिंगटन : वैज्ञानिकों ने एक नया कंप्यूटर सॉफ्टवेयर बनाया है जो आकाशगंगाओं के जन्म और विकास के अरबों वर्षों की यात्रा का सही-सही परिणाम दे सकता है।

हार्वर्ड-स्मिथसोनियन सेन्टर फॉर एस्ट्रोफिजिक्स (सीएफए) के वैज्ञानिकों और हेडेलबर्ग इंस्टीट्यूट फॉर थ्योरेटिकल स्टडिज (एचआईटीएस) में उनके सहयोगियों ने सॉफ्टवेयर विकसित किया है जिसका नाम है ‘अरेपो’।

यह सॉफ्टवेयर सिर्फ महा-विस्फोट और उसके बाद 14 अरब वर्ष तक के विकास को बतौर इनपुट स्वीकार करते हुए ब्रह्मांड की पूरी तरह नकल कर सकता है।

हार्वर्ड-स्मिथसोनियन सेन्टर फॉर एस्ट्रोफिजिक्स के मार्क वोगल्सबेर्गर ने कहा कि हमने अपने आसपास देखी गई सभी आकाशगंगाओं की पूरी प्रजातियों को बनाया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 17, 2012, 22:53

comments powered by Disqus