वैज्ञानिकों ने विकसित की ‘स्पेस ट्रेवल’ तकनीक

वैज्ञानिकों ने विकसित की ‘स्पेस ट्रेवल’ तकनीक

वॉशिंगटन : वैज्ञानिकों ने एक ऐसी अनोखी तकनीक विकसित की है जिसके तहत ‘वर्चुअल नेटवर्क’ में एक कंप्यूटर को दूसरे कंप्यूटर में दखल, वायरसों या किसी और खराबी की निगरानी करने की इजाजत स्वत: ही मिल जाएगी।

इस तकनीक को ‘स्पेस ट्रेवल’ का नाम दिया गया है क्योंकि यह अपने नेटवर्क के दायरे से बाहर की दुनिया को कंप्यूटर के आंकड़े भेजती है और यह कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर प्रणालियों के बीच की जगह को भरने का काम भी करती है। यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास डलास में कंप्यूटर साइंस के प्रोफेसर और अध्ययन की अगुवाई करने वाले झिकियांग लिन ने कहा, ‘स्पेस ट्रेवल क्लाउड तकनीक प्रदाताओं और आंकड़े के केंद्रों के लिए प्रस्तावित कई सेवाओं से जुड़े रोजाना के चलन को बदल सकता है।’

लिन ने कहा, ‘यह प्रौद्योगिकी अगले कुछ सालों में उन लोगों के बीच ज्यादा मशहूर हो जाएगी जो घर में ही रहकर डेस्कटॉप से काम करते हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, September 21, 2012, 19:29

comments powered by Disqus