वैश्विक कैंसर वैक्सीन विकसित की गई - Zee News हिंदी

वैश्विक कैंसर वैक्सीन विकसित की गई

लंदन: वैज्ञानिकों ने एक ऐसी वैश्विक कैंसर वैक्सीन विकसित करने का दावा किया है जो मरीजों के शरीर को ट्यूमर कोशिकाओं के खात्मे के लिए तैयार कर सकती है।

 

तेल अवीव विश्वविद्यालय और दवाओं की कंपनी वैक्सील बायोथेरापाटिक्स के एक दल ने कहा कि इस थेरेपी का लक्ष्य कैंसर के 90 प्रतिशत मामलों में पाये जाने वाले अणु को लक्ष्य बनाया है। थेरेपी से जल्द ही एक ऐसा इंजेक्शन बनाने का रास्ता साफ हो सकता है जिससे मरीजों की प्रतिरोधक क्षमता स्तन और प्रोस्टैट कैंसर जैसे अक्सर पाये जाने वाले कैंसरों से लड़ने में सक्षम होगी।

 

‘द संडे टेलीग्राफ’ की खबर के अनुसार, क्लिनिकल परीक्षणों के शुरूआती नतीजों में पाया गया कि यह वैक्सीन मरीजों की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकती है और बीमारी का स्तर घटा सकती है।

 

अब वैज्ञानिक उम्मीद कर रहे हैं कि मरीजों पर बड़े परीक्षण किये जाएं ताकि यह साबित हो सके कि यह वैक्सीन कई कैंसर के खिलाफ असरदार हो सकती है। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 9, 2012, 08:36

comments powered by Disqus