Last Updated: Friday, April 13, 2012, 12:46
लंदन : अभी तक आप जानते हैं कि बंदर नकल करने में माहिर होते हैं और वे आसानी से आपके काम की नकल कर सकते हैं लेकिन अब एक शोध में दावा किया गया है कि बैबून्स (बंदरों की एक प्रजाति) चार अक्षर वाले शब्दों को भी पहचान सकते हैं।
खबर के मुताबिक, फ्रांस के शोधकर्ताओं ने अपने शोध में पाया कि बंदर अंग्रेजी के सही शब्दों और उलटे-पुलटे अक्षर क्रमों में फर्क कर सकते हैं।
शोधकर्ताओं ने इसके लिए छह बैबून बंदरों के एक समूह को ऐसी बंद जगह में रखा जहां कई टच स्क्रीन वाले कंप्यूटर लगे हुए थे। बंदरों को इन कंप्यूटर्स की मदद से चार अक्षरों वाले शब्दों से रूबरू कराया गया। इन बंदरों ने करीब ड़ेढ महीने की अवधि में सात हजार अक्षर क्रमों में से दर्जनों शब्दों की पहचान की और उनके 75 प्रतिशत अनुमान सही निकले।
(एजेंसी)
First Published: Friday, April 13, 2012, 18:16