Last Updated: Tuesday, February 14, 2012, 11:15
लंदन : अगर आपका शिशु चंद महीने का है तो क्या आप इस भुलावे के चलते उसके सामने सब कुछ तो नहीं कह देते कि अभी तो उसे कुछ नहीं समझ में आएगा।
जरा सतर्क हो जाइये जनाब, क्योंकि आपका छह महीने का शिशु आपके कहे गए शब्दों के अर्थ को समझ सकता है।
यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वानिया के अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि छह महीने का शिशु भी शरीर के अंगों और खाने के शब्दों के अर्थ समझना शुरू कर देता है।
अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि अगर माता पिता बच्चे से सामान्य बातचीत करें तो इससे शिशु की भाषा संबंधी समझ बेहतर बन सकती है।
प्रोसिडिंग्स ऑफ नेशनल एकेडमी ऑफ साइंस में प्रकाशित खोज के नतीजों में बताया गया है कि पहले की धारणा के विपरीत, एक साल के शिशु छह महीने पहले ही शब्दों के अर्थ ग्रहण करना शुरू कर देते हैं। पहली ऐसी मान्यता थी कि शिशुओं में यह समझ एक साल की उम्र के बाद शुरू होती है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 14, 2012, 16:45