Last Updated: Tuesday, June 5, 2012, 00:05

कोलकाता : खगोल प्रेमियों के लिए बुधवार का दिन खास होगा जब शुक्र ग्रह सूर्य के सामने से गुजरेगा और एक छोटा धब्बा सा प्रतीत होगा। स्थितिकी अंतरिक्ष विज्ञान केंद्र के निदेशक संजीव सेन ने यहां बताया कि शुक्र का गमन नामक इस परिघटना में ग्रह काले धब्बे के तौर पर दिखेगा और सौर डिस्क के एक हिस्से से दूसरे हिस्से से गुजरता दिखेगा।
सौर डिस्क पर धब्बे के तौर पर शुक्र इसलिए दिखेगा क्योंकि पृथ्वी से देखे जाने पर उसका आकार सूर्य की तुलना में बेहद कम है। भारत में खगोलप्रेमी बुधवार को सूर्योदय के बाद इसे देख पाएंगे। उन्होंने बताया कि शुक्र का अगला गमन एक सदी बाद 2117 में होगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 5, 2012, 00:05