Last Updated: Thursday, June 20, 2013, 14:24

लंदन: जन्म के एक महीने के बाद जिस रफ्तार से बच्चे का वजन बढ़ता है, वह स्कूल जाने की अवस्था में उसके आईक्यू (बौद्धिकता) का स्तर निर्धारित करता है। समाचार पत्र `डेली मेल` की एक रिपोर्ट के मुताबिक एडिलेड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने नौ महीने के गर्भकाल के बाद जन्म लेने वाले 13,800 बच्चों पर किए गए अध्ययन के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला है।
शोधकर्ताओं के मुताबिक जन्म के बाद के एक महीने में जिस बच्चे का वजन सबसे अधिक बढ़ता है और जिसका सिर सबसे तेजी से बढ़ता है, उसका आईक्यू स्कूल जाने की अवस्था में ऊंचा होता है।
यह पाया गया है कि अपने जन्म के चार सप्ताह के भीतर जिन बच्चों का 40 फीसदी वजन बढ़ा है, उनका आईक्यू उन बच्चों की तुलना में 1.5 अंक अधिक होता है, जिनका जन्म के चार सप्ताह के भीतर सिर्फ 15 फीसदी वजन बढ़ पाता है। जिन बच्चों के सिर का विकास तेजी से होता है, वे छह साल की उम्र में अच्छे आईक्यू के मालिक होते हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 20, 2013, 14:24