Last Updated: Tuesday, March 20, 2012, 10:42
लंदन : जीवाश्म वैज्ञानिकों ने लंबे समय से विलुप्त हो चुकी प्रागैतिहासिक मछली के दांत का पता लगाया है जो उनके मुताबिक अब तक का सबसे नुकीला दांत है। एक अंतरराष्ट्रीय दल ने अपने शोध में कोनोडोंट के दांतों का पता लगाया। यह समूह सबसे पहले 50 करोड़ साल पहले आया था। एक मिलीमीटर लंबा होने के बावजूद इस दांत से पशुओं के भोजन को आसानी से खाया जा सकता है।
बेहद कमजोर नजर आ रहे ये जीवाश्म 20 करोड़ साल पहले मरी मछली के अवशेषों से बरामद किया गया है । इस दल ने शोध के लिये जापान में 3डी मॉडल बनाया और एक्सरे का इस्तेमाल किया। वैज्ञानिकों की यह खोज ‘प्रोसिडिंग ऑफ द रॉयल सोसाइटी बी’ जर्नल में प्रकाशित हुआ है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 20, 2012, 16:12