सस्ता सिलिकॉन सोलर सेल बनाने का दावा - Zee News हिंदी

सस्ता सिलिकॉन सोलर सेल बनाने का दावा






वाशिंगटन : सिंगापुर में भारतीय मूल के एक शोधकर्ता के नेतृत्व वाले दल ने बेहद कारगर और सस्ता सिलिकॉन सोलर सेल बनाने के लिए नैनोस्ट्रक्चर प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने का दावा किया है।
नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी और ए स्टार इंस्टीट्यूट ऑफ माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स के दल का नेतृत्व करने वाले नवाब सिंह ने उम्मीद जताई कि उनका नया उत्पाद सौर उर्जा की लागत को आधा कर देगा।

 

उन्होंने कहा, प्रकाश के कम अवशोषण और रवाहीन पतले सिलिकॉन फिल्म सेल्स में कैरियर रिकॉम्बिनेशन को कम करने के लिए हमने सिलिकॉन सतह पर नवीन नैनो ढांचा तैयार किया है। नए पतले फिल्म सिलिकॉन सौर सेल्स को सस्ते और निम्न कोटि के सिलिकॉन से बनाया जाएगा। हालांकि, वह महंगे और उच्च गुणवत्ता वाले सिलिकॉन से बनाए गए पारंपरिक सौर सेल के लगभग बराबर विद्युत धारा पैदा करने में सक्षम है।

 

शोधकर्ताओं ने बताया कि नैनो ढांचे वाला सौर सेल इतना विद्युत धारा (34.3 एमए बटा सीएम 2)  पैदा कर सकता है जो इस तरह की सिलिकॉन सौर सेल के लिए विश्व रिकॉर्ड है। सिंगापुर में भारतीय मूल के एक शोधकर्ता के नेतृत्व वाले दल ने बेहद कारगर और सस्ता सिलिकॉन सोलर सेल बनाने के लिए नैनोस्ट्रक्चर प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने का दावा किया है।

 

नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी और ए स्टार इंस्टीट्यूट ऑफ माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स के दल का नेतृत्व करने वाले नवाब सिंह ने उम्मीद जताई कि उनका नया उत्पाद सौर उर्जा की लागत को आधा कर देगा।
उन्होंने कहा, प्रकाश के कम अवशोषण और रवाहीन पतले सिलिकॉन फिल्म सेल्स में कैरियर रिकॉम्बिनेशन को कम करने के लिए हमने सिलिकॉन सतह पर नवीन नैनो ढांचा तैयार किया है। नए पतले फिल्म सिलिकॉन सौर सेल्स को सस्ते और निम्न कोटि के सिलिकॉन से बनाया जाएगा। हालांकि, वह महंगे और उच्च गुणवत्ता वाले सिलिकॉन से बनाए गए पारंपरिक सौर सेल के लगभग बराबर विद्युत धारा पैदा करने में सक्षम है।

 

शोधकर्ताओं ने बताया कि नैनो ढांचे वाला सौर सेल इतना विद्युत धारा (34.3 एमए बटा सीएम 2) पैदा कर सकता है जो इस तरह की सिलिकॉन सौर सेल के लिए विश्व रिकॉर्ड है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 15, 2011, 15:10

comments powered by Disqus