Last Updated: Wednesday, June 13, 2012, 17:47

वाशिंगटन : वैज्ञानिकों ने एक ऐसी तकनीक विकसित की है जो आपकी सांसों को सूंघकर कैंसर के बारे में पता लगा सकता है और आपको आगे और जांच (परीक्षण) कराने की जरूरत है या नहीं, इसके बारे में सलाह दे सकता है।
शिकागो में आयोजित ‘अमेरिकन सोसायटी ऑफ क्लिनिकल आंकोलॉजी’ में प्रदर्शित इस तकनीक का नाम ‘कैंसर डिटेक्टिंग ब्रेथ एनालाइजर’ है। इसके क्लिनिकल परीक्षण का इंतजार किया जा रहा है। इससे स्तन और फेफड़े के कैंसर के बारे में पता लगा सकता है। इस तकनीक को विकसित करने वाले ‘जॉर्जिया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी’ के वैज्ञानिकों का कहना है कि यह कैंसर की जांच के मूल्य, उसमें लगने वाले समय और ‘सीएटी स्कैन’ और मेमोग्राम के दौरान होने वाली परेशानियों से भी बचा सकता है।
एक खबर के अनुसार मुख्य अनुसंधानकर्ता चार्लेने बायर का कहना है कि वर्तमान में लोग ज्यादा जटिल और महंगी तकनीक की ओर बढ़ रहे हैं। मैं कुछ ऐसा बनाना चाहता था जो सस्ता और आसान हो तथा सामान्य चिकित्सा जांच की तरह हो। उनका कहना है कि इस तकनीक में मरीज की सांस को एक विशेष कंटेनर में भरा जाता है। बेयर का कहना है कि यह तकनीक कैंसर के जांच के खर्च को 800 डॉलर से घटाकर 100 डॉलर तक ले आएगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 13, 2012, 17:47