Last Updated: Wednesday, July 25, 2012, 13:16
लंदन: अमेरिकी वैज्ञानिक मानव अंगों की नकल के लिये कंप्यूटर चिप्स बना रहे हैं जिनका इस्तेमाल दवाओं के विकास के लिये किया जायेगा और प्रयोगशाला में हजारों पशुओं को मरने से रोका जा सकेगा ।
डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक पांच साल से चलाये जा रहे ‘टिश्यू चिप फॉर ड्रग टेस्टिंग’ कार्यक्रम को अमेरिका की तीन विशालकाय एजेंसियों ने वित्तीय मदद दी है । इस पर कुल साढ़े चार करोड़ पौंड का खर्च आया है ।
हार्वर्ड विश्वविद्यालय के व्यस इंस्टीट्यूट फॉर बायोलॉजिकली इन्स्पायर्ड इंजीनियरिंग के वैज्ञानिक बहु अंग चिप डिवाइस पर काम कर रहे हैं । नैशविले में वानडेरबिल्ट विश्वविद्यालय के शोधकर्ता माइक्रो ब्रेन बायोरेक्टर पर काम कर रहे हैं । यह मानव अंग चिप की तरह है । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 25, 2012, 13:16