Last Updated: Tuesday, May 21, 2013, 13:39

वाशिंगटन : आपका मोबाइल अब सिर्फ 20 सेकेंड मे चार्ज होगा। भारतीय अमेरिकी मूल की 18 वर्षीय एक किशोरी ने ऐसा उपकरण तैयार किया है जिससे मोबाइल फोन 20 सेकंड में चार्ज हो सकेंगे।
कैलिफोर्निया की ईशा खरे को इस खोज के लिए इंटेल फाउंडेशन के यंग साइंटिस्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। ईशा का यह उपकरण मोबाइल फोन की बैटरियों में लगाया जा सकेगा जिससे बैटरी 20.30 (लगभग साढ़े बीस सेकेंड) सेकंड में चार्ज हो सकेगी।
एनबीसी न्यूज की खबर के अनुसार इस लघु उपकरण में काफी उर्जा होती है और इससे बैटरी तुरंत चार्ज हो सकती है तथा लंबे समय तक बैटरी काम कर सकती है। इस खोज के लिए ईशा को 50 हजार अमेरिकी डालर का इनाम मिला है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 21, 2013, 12:31