Last Updated: Tuesday, February 7, 2012, 08:06
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: एक चैंका देने वाली नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 100 से 200 मिलियन भारतीयों के शरीर में घातक एचए-एमएसआरए और सीए-एसमएसआरए सुपरबग हो सकता है। इन सुपर बग के बारे में माना जाता है कि ये अभी तक की सभी प्रकार की एंटीबयोटिक्स को सहन कर सकते हैं, सिवाय एक जिस पर अभी तक परीक्षण नहीं किया गया है।
यह रिपोर्ट एनडीएम-1 (नई दिल्ली मेटालो-बीटा-लैक्टमेज-1) सुपरबग को देश में खोजे जाने के ठीक दो साल बाद आया है। इस रिपोर्ट में कहा गया था कि दिल्ली का सुपरबग इंग्लैंड में फैले जानलेवा बैक्टेरिया के लिए जिम्मेदार है। यह रिपोर्ट जर्मन मैग्जीन- डेर स्पाईजेल में प्रकाशित हुआ था।
हालांकि भारत सहित अन्य देशों में अभी तक इस बैक्टेरिया से किसी के मौत की पुष्टी नहीं हुई है। वहीं यह सुपरबग इंग्लैंड सहित अमेरिका, जर्मनी, और इजरायल में भी पाया गया है।
First Published: Tuesday, February 7, 2012, 14:21