Last Updated: Thursday, July 19, 2012, 18:06

लंदन : एक नये अध्ययन में दावा किया गया है कि लोकप्रिय फिल्मों में सेक्स दृश्य देखने वाले किशोर युवावस्था से ही ज्यादा कामुक और सेक्स के मामलों में ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं।
मनोवैज्ञानिकों ने हालीवुड की 700 हिट फिल्मों को लेकर किये गये अध्ययन के आधार पर कहा कि हालीवुड फिल्मों में पर्दे पर ज्यादा सेक्स दृश्य देखने वाले किशोरों की ज्यादा लोगों से यौन संबंध बनाने और कंडोम का उपयोग नहीं करने की संभावना ज्यादा रहती है।
इस अध्ययन में पाया गया कि कामुक दृश्य देखने से किशोरों का व्यक्तित्व मूलभूत रूप से प्रभावित होता है।
‘डेली टेलीग्राफ’ की खबर के अनुसार, न्यू हैम्पशायर के डार्टमाउथ कालेज के शोधकर्ताओं ने पाया कि युवा लोग भविष्य में अपने रिश्तों में ज्यादा जोखिम लेने में सक्षम होते हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 19, 2012, 18:06