Last Updated: Wednesday, February 20, 2013, 08:06

चेन्नई: हांगकांग मुख्यालय वाली कम्पनी एसएमआईटी कॉरपोरेशन जल्द ही एक भारतीय डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) कम्पनी और एक प्रमुख उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु निर्माता कम्पनी के सहयोग से भुगतान वाले चैनलों को बिना सेट टॉप बॉक्स के देखने की सुविधा पेश करेगी। एसएमआईटी कॉरपोरेशन के भारत में राष्ट्रीय प्रबंधक हिमांशु शर्मा ने कहा कि हम जून तक अपने उत्पाद लांच करने की उम्मीद रखते हैं। हमारे `कंडीशनल एक्सेस मोड्यूल` (सीएएम) की सहायता से इंटिग्रेटेड डिजिटल टेलीविजन (आईडीटीवी) वाले ग्राहक बिना सेट टॉप बॉक्स के ही टेलीविजन चैनल देख सकते हैं।
शर्मा ने उन कम्पनियों के नाम नहीं बताए जिनके साथ एसएमआईटी साझीदारी करेगी।
शर्मा ने कहा कि उनका उत्पाद एक बड़े सिम कार्ड की तरह होगा। इसे आईडीटीवी के पीछे एक स्लॉट में घुसाना होगा। इसके बाद डीटीएच या केबल ऑपरेटर ग्राहक के लिए टेलीविजन चैनलों की सूची तैयार कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में अलग सेट टॉप बॉक्स की जरूरत नहीं होगी। एक अलग रिमोट भी नहीं चाहिए होगी। बिजली की खपत भी कम होगी। शर्मा ने कहा कि सीएएम समाधान सेट टॉप बॉक्स समाधान के मुकाबले सस्ता होगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 20, 2013, 08:06