Last Updated: Tuesday, December 6, 2011, 12:16

लंदन : खगोलशास्त्रियों ने सौर प्रणाली से बाहर एक धरतीनुमा ग्रह की खोज की है जिनके बारे में उनका कहना है कि यह भविष्य में इंसानों के संभावित बसेरा हो सकता है। नासा की एक टीम का कहना है कि केपलर 22बी नामक यह ग्रह 600 प्रकाश वर्ष की दूरी पर है और इसका आकार पृथ्वी से 2.4 गुना बड़ा है । इसका तापमान 22 डिग्री सेल्सियस है। ‘पृथ्वी 2’ हमारे सबसे करीब हमारे जैसा ग्रह है।
अंतरिक्षविदों ने अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के केपलर टेलीस्कोप की यहायता से इस नए ग्रह की पुश्टि की। इस ग्रह पर भूमि और जल दोनों है। संभावित जीवन को सहायता करने के लिए उचित वातावरण भी है। किसी भी ग्रह पर जीवन की संभावना होने के लिए उसका अपने मुख्य तारे से उचित दूरी होना जरूरी है ताकि वह ना ही अत्यधिक गर्म या ठंडा हो।
वैज्ञानिकों के इस दल का कहना है कि केपलर दो की अपने तारे से दूरी जीवन की संभावनाओं की उम्मीद जगाने वाली है। हालांकि, टीम को अब तक नहीं बता कि केपलर 22बी चट्टान, गैस या द्रव्य से बना है। इस ग्रह पर एक साल 290 दिनों का होता है और इसको सबसे पहले दो साल पहले देखा गया।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 6, 2011, 17:46