Last Updated: Thursday, May 31, 2012, 21:38
केप कैनवेरल (फ्लोरिडा) : स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल अपनी ऐतिहासिक उड़ान को खत्म करने के उद्देश्य से आज अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) से धरती के लिए रवाना हो गया। नासा के मिशन नियंत्रण कक्ष से आईएसएस में मौजूद छह अंतरिक्ष यात्रियों के लिए आवाज गूंजी ‘शाबाश साथियों। इसके उतरने का स्थान लॉस एंजिलिस के 900 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में निर्धारित है।
कैप्सूल चंद मिनट के भीतर ही नासा द्वारा नियंत्रित आईएसएस से बाहर हो गया जो कैलीफोर्निया के हाथोर्न स्थित स्पेसएक्स टीम द्वारा संचालित हो रहा है। पिछले हफ्ते स्पेस एक्स अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र में मालवाहक यान भेजने वाली पहली निजी कंपनी बन गई थी। और आज यह भारी भरकम उपकरण लेकर वापसी के लिए रवाना हुआ। मानवरहित ड्रैगन आईएसएस के 1400 पाउंड वजनी पुराने उपकरण और कुछ नमूने लेकर वापस आ रहा है। क्योंकि यह एक प्रायोगिक उड़ान है, इसलिए नासा इस पर कोई महंगा सामान नहीं लादना चाहता था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 31, 2012, 21:38