'स्पेस टैक्सी' पर अरबों खर्च करेगा नासा - Zee News हिंदी

'स्पेस टैक्सी' पर अरबों खर्च करेगा नासा



वॉशिंगटन : अंतरिक्ष यानों की सेवा समाप्त होने के बाद अमेरिका अपने अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष स्टेशन में भेजने के लिए रूस पर आश्रित हो गया है. इसके मद्देनजर ‘स्पेस टैक्सी’ बनाने के लिए उद्योग जगत को प्रोत्साहित करने हेतु नासा अगले दो साल में 1.6 अरब डॉलर खर्च करने की योजना बना रहा है.

‘द डेली टेलीग्राफ’ ऑनलाइन के मुताबिक, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी दशक के मध्य तक अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में ले जाने और वापस लाने के लिए प्रक्षेपक, अंतरिक्ष यान, मिशन संचालन और ग्राउंड सपोर्ट समेत पूर्ण व्यवस्था बनाने पर विचार कर रही है. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह राशि वाणिज्यिक अंतरिक्ष परिवहन का विकास करने की कोशिश कर रहे निजी कंपनियों के लिए पूरक निवेश के तौर पर होगा.

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक अक्तूबर से शुरू हो रहे वर्ष के दौरान कथित वाणिज्यिक क्रू पहल के लिए 85 करोड़ डॉलर देने का आग्रह किया है. सीनेट की विनियोग समिति ने पिछले हफ्ते 50 करोड़ डॉलर मंजूर किए. 16 देशों द्वारा पृथ्वी से 225 किलोमीटर की दूरी पर 100 अरब डॉलर की लागत से अंतरिक्ष स्टेशन की स्थापना की जा रही है. रूस अंतरिक्ष स्टेशन भेजने के लिए प्रति व्यक्ति प्रशिक्षण और संबंधित सेवाओं समेत पांच करोड़ डॉलर लेता है.

First Published: Friday, September 23, 2011, 15:41

comments powered by Disqus