स्प्रे पेन्ट पृथ्वी को बचा सकता है क्षुद्रग्रहों से

स्प्रे पेन्ट पृथ्वी को बचा सकता है क्षुद्रग्रहों से

वॉशिंगटन : विशेषज्ञों का दावा है कि पृथ्वी की ओर आ रहे विशाल क्षुद्रग्रह पर अगर पेंट की पतली पर्त स्प्रे कर दी जाए तो उसके दुष्प्रभावों से धरती को बचाया जा सकता है। टैक्सास ए एंड एम यूनिवर्सिटी में एयरोस्पेस और भौतिकी के प्राध्यापक डेव हेलैंड का कहना है कि क्षुद्रग्रह एक ठोस चट्टान है और नासा इसके बारे में जानने के लिए उत्सुक है।

गौरतलब है कि डीए14 नामक क्षुद्रग्रह 15 फरवरी को पृथ्वी से मात्र 17,000 मील दूरी से गुजरा था। हेलैंड ने कहा कि ‘ट्राइबोचार्जिंग पॉवर डिस्पेन्सिंग’ नामक प्रक्रिया का उपयोग कर पृथ्वी से क्षुद्रग्रह की टक्कर टाली जा सकती है। इसके तहत पृथ्वी की ओर आ रहे क्षुद्रग्रह पर अत्यधिक दबाव में पेंट स्प्रे किया जाए तो पेंट की पतली पर्त इस टक्कर को रोक सकती है।

उनका कहना है कि पेंट की पर्त क्षुद्रग्रह के उस बल में बदलाव ला सकती है जिसके तहत क्षुद्रग्रह सूर्य की रोशनी परावर्तित करता है। यह बदलाव ‘यारकोवस्की इफैक्ट’ कहलाता है जिसकी खोज 1902 में एक रूसी इंजीनियर ने की थी।

क्षुद्रग्रह के घूमने की वजह से बल उत्पन्न होता है। उसके जिस ओर सूर्यास्त होता है वह हिस्सा सूर्योदय वाले हिस्से की तुलना में गर्म होता है। इसीलिए इस हिस्से से उर्जा के अधिक फोटान निकलते हैं जिससे क्षुद्रग्रह भी गर्म हो जाता है और अपनी कक्षा से हट जाता है।

नासा ने हेलेंड से ऐसी कोई परियोजना विकसित करने के लिए संपर्क किया था क्योंकि एपोफाइस नामक एक क्षुद्रग्रह 13 अप्रैल 2029 को पृथ्वी के इतने करीब आ जाएगा जितना करीब कोई संचार उपग्रह नहीं है। हेलेंड का कहना है कि यह क्षुद्रग्रह हालांकि पृथ्वी से टकराएगा नहीं लेकिन 2036 में ऐसा हो सकता है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 24, 2013, 16:26

comments powered by Disqus