Last Updated: Wednesday, November 2, 2011, 08:30
वाशिंगटन : आराम की अवस्था में मांसपेशियां भी सीधी रहने के बजाय सिकुड़तीं व एक दूसरे से लिपट जातीं हैं। जॉर्ज इंस्टिट्यूट ऑफ ग्लोबल हेल्थ के रॉबर्ट हरबर्ट की अगुवाई वाले एक अंतरराष्ट्रीय दल ने अल्ट्रासाउंड के जरिए ली गई मासंपेशियों की तस्वीरों के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला है।
इस दल के एक अन्य सदस्य प्रो. सिमोन गैंडेविया ने बताया कि यह अनुसंधान मांसपेशियों की कार्यप्रणाली से संबंधित पिछले मॉडलों का खंडन करता है। इस नए निष्कर्ष से हम मांसपेशियों का अधिक सटीक मॉडल बना सकेंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले वैज्ञानिकों का मानना था कि आराम की अवस्था में भी मांसपेशियां सीधी ही रहती हैं। इस अनुसंधान के परिणामों को जर्नल ऑफ फिजियोलॉजी के हालिया संस्करण में प्रकाशित किया गया है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 2, 2011, 16:38