Last Updated: Friday, October 19, 2012, 17:28
लंदन : ब्रिटेन की एक छोटी सी कंपनी ने एक ऐसी नई क्रांतिकारी तकनीक विकसित करने का दावा किया है जिससे मात्र हवा और बिजली के इस्तेमाल से पेट्रोल का उत्पादन किया जा सकेगा।
उत्तरी इंग्लैंड में एक कंपनी ने एक ‘एयर कैप्चर’ तकनीक विकसित की है जिसमें कृत्रिम पेट्रोल बनाया जा सकेगा। इस क्षेत्र के विशेषज्ञों का कहना है कि यह एक ऐसी तकनीक है जो जलवायु परिवर्तन के खिलाफ पूरे अभियान की रूपरेखा बदल देगी और दुनिया के ऊर्जा संकट का नया समाधान पेश करेगी।
इस सप्ताह लंदन में एक इंजीनियरिंग सम्मेलन में पेश की गयी यह तकनीक वातावरण से कार्बन डाइआक्साइड को हटा कर काम करती है। द टेलीग्राफ में यह रिपोर्ट प्रकाशित हुई है। इस तकनीक में सोडियम हाइड्रोक्साइड को लेकर उसे कार्बन डाइआक्साइड से मिलाया जाता है और उसके बाद सोडियम कार्बोनेट का ‘विद्युतिकरण’ किया जाता है जिससे बाद में जाकर शुद्ध कार्बनडाइआक्साइड पैदा होती है।
इसके बाद जलकणों के विद्युतिकरण से हाइड्रोजन पैदा की जाती है। यह तकनीक एयर फ्यूएल सिंडिकेशन ने विकसित की है। कंपनी के अधिकारियों ने इस तकनीक का इस्तेमाल करते हुए स्टोकेटोन टीस में एक छोटी रिफाइनरी से तीन महीने में पांच लीटर पेट्रोल उत्पादित करने का दावा किया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 19, 2012, 17:28