Last Updated: Thursday, May 30, 2013, 09:46

शिमला : हिमाचल प्रदेश में हिमनद जलवायु परिवर्तन के कारण बड़ी तेजी से पिघल रहे हैं और सन् 1962 से यह 449 वर्ग मीटर सिकुड़ गए हैं। राज्य विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद और अहमदाबाद के स्पेश एप्लिकेशन सेंटर के संयुक्त अध्ययन के मुताबिक वर्ष 1962 और 2001 के बीच 449 वर्ग किलोमीटर हिमनद क्षेत्र गायब हो गए हैं।
ऐसा अनुमान है कि चेनाब, पार्बती और बास्पा बेसिनों में हिमनद खिसके हैं। राज्य जलवायु परिवर्तन केंद्र में ‘बर्फ एवं हिमनद तथा हिमालयी नदी तंत्र’ विषय पर आयोजित कार्यशाला में पेश रिपोर्ट में कहा गया है कि हिमनद क्षेत्र में 21 फीसदी की कमी आई है और यह वर्ष 1962 के 2077 वर्ग मीटर से घटकर वर्ष 2001 में 1628 वर्ग मीटर रह गया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 30, 2013, 09:46