हृदय के उपचार में मददगार स्टेम सेल्स - Zee News हिंदी

हृदय के उपचार में मददगार स्टेम सेल्स

लंदन: वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि क्षतिग्रस्त दिल भी अब स्टेम कोशिकाओं की मदद से ठीक से काम करने लग सकता है।

 

चीन के फ्यूडन विश्वविद्यालय के नेतृत्व में एक अंतर्राष्ट्रीय शोध दल ने ऐसे अणु ढूंढ निकाले हैं जो स्टेम कोशिकाओं को हृदय कोशिका में बदल सकते हैं।

 

वैज्ञानिकों का मानना है कि यह क्रांतिकारी तकनीक है जिससे हृदय के उपचार में मदद मिलेगी।

 

इस दल का नेतृत्व करने वाले वैज्ञानिक डा. ताओ झोंग ने डेली मेल से कहा, ‘चिकित्सा क्षेत्र में विभिन्न तरह के विकास के बावजूद भी हृदयाघात एक चुनौती बनी हुई है। हृदय कोशिकाओं की पुनर्उत्पत्ति को बढ़ावा देने वाली थरेपी चिकित्सा क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकती हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 23, 2011, 17:03

comments powered by Disqus