Last Updated: Monday, September 3, 2012, 11:47
वाशिंगटन : वैज्ञानिकों ने एक ऐसी रोग प्रतिरोधक थेरेपी इजाद करने का दावा किया है जिसके जरिए हेपेटाइटिस सी वायस (एचसीवी) के संक्रमण को रोका जा सकेगा। शोधकर्ताओं ने पाया कि यह मोनोक्लोनल रोग प्रतिरोधक एचसीवी संक्रमण से व्यक्ति की सुरक्षा करती है।
इससे जुड़ा एक अध्ययन सैन एंटोनियो स्थित नेशनल प्राइमेट रिसर्च सेंटर की ओर से किया गया। इस थरेपी का विकास यूनिवर्सिटी ऑफ मेसाचूसेट्स मेडिकल स्कूल (यूएमएमएस) की ओर से किया गया और इसका परीक्षण टेक्सास बायोमेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट में भी किया गया। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 3, 2012, 11:47