Last Updated: Sunday, January 29, 2012, 03:24
लंदन : वैज्ञानिकों का कहना है कि उन्हें इस मामले में एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है कि हैजा असल में किस तरह इंसान के शरीर पर हमला करता है। न्यूयार्क विश्वविद्यालय के एक दल का कहना है कि इस खोज से पूरी दुनिया के लिए खतरनाक आंत संबंधी इस बीमारी के नए इलाजों के लिए रास्ते खुल सकते हैं। हैजे के कारण हर साल 100,000 से ज्यादा लोगों की मौत होती है।
हैजा विब्रियो कोलेरा बैक्टिरिया से होने वाली एक बीमारी है। यह बैक्टिरिया प्रदूषित भोजन या जल के इस्तेमाल के बाद आंत में कॉलोनिया बनाता है। एक बार संक्रमण होने पर यह विष पैदा करता है जो डायरिया और तत्काल इलाज न किए जाने की स्थिति में मौत का कारण बन सकता है।
शोध में गेविन थॉमस की अगुवाई में वैज्ञानिकों ने उस महत्वपूर्ण तथ्य का पता लगाया कि विब्रियो कोलेरा कैसे अपनी पकड़ बनाता है ।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, January 29, 2012, 08:54