2010 में अप्रत्याशित कार्बन उत्सर्जित हुआ - Zee News हिंदी

2010 में अप्रत्याशित कार्बन उत्सर्जित हुआ

वाशिंगटन : अमेरिकी उर्जा विभाग ने कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन पर नवीनतम वैश्विक आंकड़ों में बताया है कि पृथ्वी का तापमान बढ़ाने वाली गैसों की जो मात्रा वर्ष 2010 में वायुमंडल में गई वह अप्रत्याशित और चौंका देने वाली है।

 

टेनेसी स्थित अमेरिकी उर्जा विभाग की ओक रिज नेशनल लेबोरेटॅरी के कार्बन डाइऑक्साइड इन्फॉर्मेशन एनालिसिस सेंटर एनवायरनमेंट साइंसेस डिवीजन के निदेशक टॉम बोडेन ने कहा ‘यह अत्यधिक और आश्चर्यजनक है।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे आंकड़े 1751 और इससे पहले के भी हैं जब औद्योगिक क्रांति नहीं हुई थी। पहले कभी यह नहीं पाया गया कि केवल एक साल में 50 करोड़ मीट्रिक टन कार्बन उत्सर्जित हुआ हो।’

 

वर्ष 2010 में कुल 51.2 करोड़ मीट्रिक टन कार्बन डाइऑक्साइड गैस उत्सर्जित हुई। वर्ष 2009 और 2010 के बीच की यह वृद्धि करीब छह फीसदी है।

 

वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड की इतनी अधिक मात्रा के पहुंचने का कारण विश्व के सर्वाधिक प्रदूषण फैलाने वाले देश चीन, अमेरिका और भारत में कोयला और गैस जलाया जाना है।ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में वृद्धि सउदी अरब, तुर्की, रूस, पोलैंड और कजाखस्तान में भी देखी गई। कुछ देशों में जैसे स्विटजरलैंड, अजरबैजान, स्लोवाकिया, स्पेन, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान में वर्ष 2009 से 2010 के दौरान ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में कमी दर्ज की गई।

 

बोडेन के अनुसार, यह आंकड़े वर्ष 2007 से 2008 के मंदी के दौर में इससे उबरने के प्रयासों का संकेत देते हैं। लेकिन साथ ही यह आंकड़े पर्यावरण की सेहत के बारे में चिंता को बढ़ाते भी हैं।  ‘यूनाइटेड नेशन्स स्टैटिस्टिक्स’ से मिले ये आंकड़े दुनिया के हर देश से एकत्र किए गए थे। ये आंकड़े जीवाश्म, जैव उर्जा के भंडारों, आयात, निर्यात, उत्पादन से ले कर तेल कंपनी बीपी के संकलित निष्कषरें के बारे में हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 5, 2011, 17:55

comments powered by Disqus