2013 तक फायरफॉक्स ओएस से लैस होंगे स्मार्टफोन्स

2013 तक फायरफॉक्स ओएस से लैस होंगे स्मार्टफोन्स

2013 तक फायरफॉक्स ओएस से लैस होंगे स्मार्टफोन्सजी न्यूज ब्यूरो

हेलसिंकी : मोबाइल फोन के प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। मोबाइल फोन बनाने वाली जेडटीई एवं टीसीएल संचार प्रौद्योगिकी वर्ष 2013 की शुरुआत में पहला फायरफॉक्स ओएस फोन्स बाजार में उतार देंगी।

इन मोबाइल फोन्स में क्वैलकॉम्स स्नैपड्रैगॉन प्रोसेसर लगे होंगे।

समझा जाता है कि यह कदम स्मार्टफोन के बाजार में गूगल एवं एप्पल को चुनौती देने के उद्देश्य से उठाया गया है। इस पहल को कई महत्वपूर्ण दूरसंचार कम्पनियों से सराहा है।

मोजिला ने कहा है कि मोबाइल नेटवर्क संचालकों डच टेलीकॉम, स्प्रिंट, स्मार्ट, टेलीकॉम इटालिआ. टेलेनॉर एवं एतिसलात ने फायरफॉक्स के इस रूप को सराहा है।



First Published: Tuesday, July 3, 2012, 22:01

comments powered by Disqus