Last Updated: Tuesday, July 31, 2012, 17:07
बीजिंग : चंद्रमा पर अगले साल एक खोजी यान रोवर को भेजने के लिए चीन अपना तीसरा चंद्र खोज अभियान चेंज तीन शुरू करेगा। वर्ष 2020 तक अपना खुद का अंतरिक्ष केंद्र निर्मित करने के लिए हाल ही में शुरू किया गया उसका अभियान काफी सफल रहा है ।
राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी विज्ञान एवं तकनीक तथा औद्योगिक प्रशासन के हवाले से सरकारी संवाद समिति शिन्हवा ने बताया है कि मिशन अगले वर्ष के उत्तरार्ध में शुरू किया जाएगा।
चेंज तीन चीन के तीन स्तरीय चंद्र खोज परियोजना की दिशा में दूसरा कदम है ।
तीसरे मिशन के तहत चंद्रमा की सतह पर एक रोवर को उतारा जाएगा और यह अपने अभियान को अंजाम देकर वापस लौटेगा। इसे चीन के चंद्रमा पर इंसान भेजने के अभियान की पूर्व तैयारियों के रूप में देखा जा रहा है ।
चीन ने वर्ष 2007 में चेंज एक और 2010 में चेंज दो मिशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 31, 2012, 17:07