Last Updated: Friday, July 13, 2012, 09:00

लंदन : वैज्ञानिकों ने पांच ऐसे प्रमुख संकेतों का पता लगाया है, जिनसे अल्जाइमर का प्रकोप होने के 25 साल पहले ही इस रोग का पता लगाया जा सकता है। इन संकेतों के कारण रोग के जल्द पता लगाने और उसके उपचार में काफी मदद मिल सकती है।
वाशिंगटन विश्वविद्यालय के चिकित्सा स्कूल के एक दल ने अल्जाइमर के लक्षण प्रकट होने से काफी पहले ही इस रोग की दिखाई नहीं पड़ने वाली प्रगति के बारे में एक समयावधि तैयार की। यह दल परिवारों में रोगों के अनुवांशिक जोखिम के बारे में अध्ययन करता है।
एक खबर के अनुसार विशेषज्ञों का मानना है कि अल्जाइमर का पहले पता लग जाने से इसके सफल उपचार का सर्वोत्तम मौका रहता है। अध्ययन में ब्रिटेन, अमेरिका और आस्ट्रेलिया के 128 लोग शामिल हैं। अध्ययन में उन्हीं लोगों को शामिल किया गया जिनमें अल्जाइमर रोग पैदा करने वाले तीन कारणों में से एक को अनुवांशिक रूप से हासिल करने की 50 प्रतिशत क्षमता है। यह कारण व्यक्ति में अमूमन उसके जीवन के तीसरे और चौथे दशक में पैदा होता है।
वैज्ञानिकों ने रक्त, रीढ़ की हड्डी के द्रव के परीक्षण, मस्तिष्क के स्कैन और मस्तिष्क क्षमता के आकलन से इन कारणों का पता लगाया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 13, 2012, 09:00