6 जून को आकाश में दिखेगा दुर्लभ नजारा - Zee News हिंदी

6 जून को आकाश में दिखेगा दुर्लभ नजारा

कोलकाता : 6 जून को आकाशीय गतिविधियों पर नजर रखने वालों के लिए एक खास घटना होगी जब शुक्र ग्रह सूर्य के सामने से गुजरेगा और यह नजारा पूरी दुनिया में नजर आएगा। यह दुर्लभ संयोग 115 साल बाद यानी 2117 में फिर बनेगा।

 

बिरला तारामंडल के निदेशक (अनुसंधान और अकादमिक) डीपी दुआरी ने यहां बताया कि शुक्र ग्रह तकरीबन 5 घंटे 40 मिनट तक सौर पट्टी पर रहेगा। इसे लघु सूर्य ग्रहण समझा जा सकता है। फर्क सिर्फ इतना होगा कि चांद के बजाय शुक्र ग्रह सूर्य के 32वें हिस्से को ढक लेगा।

 

दुआरी ने कहा, ‘सूर्य के साथ शुक्र की यह लंबी मुलाकात होगी जब शुक्र का काला बिंदु सूर्य के गोले के सबसे अंदरूनी हिस्से में दिखेगा। यह 7 बजकर 02 मिनट पर शुरू होगा और 10 बजकर 20 मिनट तक रहेगा।’ उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह इस मुलाकात को खुली आंख से न देखें तथा इसे देखने के लिए वैज्ञानिक रूप से परीक्षण से गुजरे मायलर फिल्टर या नंबर 14 वेल्डर ग्लास का उपयोग करें।

 

यह पूर्वी आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फिलीपिन, उत्तरी एशिया, पूर्वी चीन, कोरिया, जापान, पश्चिमी प्रशांत सागर द्वीप, हवाई, रूस, अलास्का और उत्तर पूर्वी कनाडा में दिखेगा। उसका उत्तरार्ध भारत समेत पश्चिम एशिया, यूरोप, मध्य पूर्व और पूर्वी अफ्रीका में दिखेगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 19, 2012, 08:42

comments powered by Disqus