अंगकोरवाट मंदिर में सिगरेट पीने पर पाबंदी

अंगकोरवाट मंदिर में सिगरेट पीने पर पाबंदी

नोम पेन्ह: कंबोडिया अब प्रसिद्ध अंगकोरवाट मंदिर में धूम्रपान पर प्रतिबंध लगाने जा रहा है। एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि इस नियम से आगंतुकों के स्वास्थ्य और सुविधा को लाभ मिलेगा और जंगलों की आग को भी बचाया जा सकेगा।

मंदिर के प्रबंधन में लगी संस्था अप्सरा के महासचिव तैन सांबू ने बताया कि परिसर में धूम्रपान निषेध के चिन्ह लगाये जायेंगे और निगरानी के लिये कर्मचारी मौजूद रहेंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 15, 2012, 10:00

comments powered by Disqus