Last Updated: Wednesday, January 2, 2013, 11:46

जोहानेसबर्ग: अंगोला की राजधानी लुआंडा में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर एक आयोजन के दौरान भगदड़ मचने से चार बच्चों सहित दस लोगों की मौत हो गई और 120 घायल हो गए।
अंगोला की समाचार एजेंसी एंगोप की खबर में जन सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता फॉस्टिनो सेबेस्टियाओ के हवाले से कहा गया है कि लोगों की मौत भगदड़ में कुचले जाने और दम घुटने से हुई।
भगदड़ सिडाडेला डेस्पोर्टिवा स्टेडियम में मची जहां के चार में से केवल दो द्वार ही खोले गए थे। घायलों में से 12 लोग कल तक अस्पताल में थे।
‘यूनिवर्सल चर्च ऑफ द किंगडम ऑफ गॉड’ के बिशप फर्नेर बैटल्हा के हवाले से खबर में कहा गया है ‘हमें 70,000 लोगों के आने की उम्मीद थी लेकिन इससे कहीं ज्यादा लोग आए।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 2, 2013, 11:46