Last Updated: Tuesday, August 21, 2012, 15:51
मॉस्को: पूर्वी साइबेरिया की एक महिला ने अपने अंत:वस्त्र से बुजुर्ग पड़ोसी की हत्या कर दी ।
बुर्यातिया में जांच दल समिति ने अपने एक बयान में कहा कि मंगोलिया की सीमा से थोड़ी ही दूरी पर उत्तर की दिशा में स्थित जकामेंन्स्क शहर की 26 वर्षीय महिला पर हत्या का आरोप लगाया गया है ।
जांचकर्ताओं ने कहा कि इस महिला ने जुलाई की एक शाम शराब पी रखी थी, उसके साथ उसका प्रेमी भी था । इन दोनों ने 65 वर्षीय बुजुर्ग से शराब खरीदने के लिए पैसे मांगे लेकिन पैसा देने से मना करने पर गुस्से में आकर इस महिला ने बुजुर्ग व्यक्ति के चेहरे पर वार कर दिया । अपने अंत:वस्त्र से उसका गला घोंटकर उसे मारने से पहले उसने अपने हाथों से भी उसका गला दबाने की कोशिश की ।
जांचकर्ताओं ने बताया कि जांच पूरी होने तक महिला को हिरासत में रखा गया है । इस महिला का नाम नहीं बताया गया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 21, 2012, 15:51