Last Updated: Tuesday, April 24, 2012, 16:11
पेरिस : फ्रांस में राष्ट्रपति पद के लिए दूसरे और अंतिम दौर के चुनाव के लिये निकोलस सारकोजी और सोशलिस्ट फ्रैंकोइस होलांदे 60 लाख मतदाताओं को अपने पक्ष में करने में जुट गए हैं ।
राष्ट्रपति पद के लिए पहले चरण के चुनाव में इन मतदाताओं ने चरम दक्षिणपंथी उम्मीदवार मरीन ला पेन को मत दिया था । दोनों जानते हैं कि उनका भविष्य इन्हीं मतदाताओं के हाथों में है । ला पेन को पहले चरण के चुनाव में 18 प्रतिशत मत मिले थे । होलांदे ने ‘लिबरेशन’ अखबार से कहा, ‘नेशनल फ्रंट (एफएन) के मतदाताओं को राजी करना मेरे उपर निर्भर है।’
उन्होंने कहा कि जिन्होंने नेशनल फ्रंट के पक्ष में मतदान किया वे सैद्धांतिक तौर पर वामपंथ के समर्थक हैं लेकिन आव्रजन-विरोध और अन्य मुद्दों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए उन्होंने दक्षिणपंथी पार्टी के पक्ष में मतदान किया था।
होलांदे और सारकोजी ने चुनाव के पहले चरण में आठ उम्मीदवारों को पछाड़ कर दूसरे चरण में प्रवेश किया है ।
फ्रांस में राष्ट्रपति पद के लिए अंतिम चरण का चुनाव छह मई को होना है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 24, 2012, 21:41