अंतिम बहस में मतदाताओं को रिझाएंगे ओबामा-रोमनी

अंतिम बहस में मतदाताओं को रिझाएंगे ओबामा-रोमनी

अंतिम बहस में मतदाताओं को रिझाएंगे ओबामा-रोमनी वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी अपनी तीसरी और आखिरी बहस में ‘अनिश्चित’ मतदाताओं को रिझाने की कोशिश करेंगे।

दरअसल, अनिश्चित मतदाता किसी भी पार्टी का समर्थन कर सकते हैं। ‘लॉस एंजिलिस टाइम्स’ ने फ्लोरिडा के बोका रैटन में मंगलवार को होने वाली 90 मिनट की बहस से पहले बताया, बहस का विषय विदेश नीति हो सकती है, लेकिन अब तक अनिश्चित रहे मतदाता उनके लक्ष्य होंगे, जब मिट रोमनी और राष्ट्रपति ओबामा अपनी अंतिम बहस करेंगे।

अखबार ने कहा है, दोनों नेताओं की प्राथमिकता समर्थकों को लामबंद करने की होगी। ओबामा के लिए यह खास मायने रखती है।

ताजा चुनाव सर्वेक्षण में कांटे की टक्कर होती दिख रही है। संभव है कि अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बहुत कम मतों के अंतर से चुने जाएं। इसमें वैसे मतदाता अहम भूमिका निभा सकते हैं जिन्होंने अभी तक यह निर्णय नहीं किया है कि वे किसके पक्ष में अपना वोट डालेंगे।

डेमोक्रेट उम्मीदवार ओबामा (51) ने 65 वर्षीय प्रतिद्वंद्वी रोमनी पर पांच अंक की बढ़त बना ली थी लेकिन सितंबर तक यह फासला इसका आधा हो गया।

छह नवंबर के चुनाव में कुछ ही हफ्ते बचे हैं, इस बीच दोनों ही दलों के चुनाव प्रचारक मध्य फ्लोरिडा के कुछ बाशिंदों, दक्षिण फ्लोरिडा के यहूदियों और हर जगह बुजुर्ग एवं उप नगरीय महिलाओं को रिझाने में जुटे हुए हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 22, 2012, 22:23

comments powered by Disqus