अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे बर्लुस्‍कोनी - Zee News हिंदी

अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे बर्लुस्‍कोनी



रोम : इटली के प्रधानमंत्री सिलवियो बर्लुस्‍कोनी ने बुधवार को इस बात की पुष्टि की कि वह प्रधानमंत्री पद के लिए अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा है कि जब इटली में अगला चुनाव होगा, एंजेलिनो अल्फानो उनकी पार्टी के उम्मीदवार होंगे। बर्लुस्‍कोनी ने उन्हें खुद अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित कर रखा है।

 

संसद में एक नियमित मतदान में अपनी सरकार के बहुमत का समर्थन खोने का तथ्य प्रकट होने के बाद बर्लुस्‍कोनी ने कल वायदा किया कि वह इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा कि संसद द्वारा आर्थिक सुधार का विधेयक पारित होते ही वह पद से इस्तीफा दे देंगे। यूरोपीय संघ की मांग पर बर्लुस्कोनी सरकार ने यह विधेयक पेश किया है। इटली सरकार पर ऋण का बोझ इस समय सुखिर्यों में है। जिससे शेयर बाजारों में उथल पुथल बढ़ गई है। आज शुरुआती कारोबार में मिलान शेयर सूचकांक 2.4 प्रतिशत गिर कर 15,296.57 अंक तक चला गया था।

 

बर्लुस्‍कोनी के इस्तीफा देने पर राष्ट्रपति जियोर्जियो नैपोलितानो को नई सरकार के गठन के लिए बातचीत शुरू करनी होगी। नैपोलितानो ने मध्यावधि चुनाव की तिथि की कोई घोषणा नहीं की, लेकिन बर्लुस्‍कोनी ने कहा कि जल्द ही चुनाव कराने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। 2012 की शुरुआत में इटली में चुनाव हो सकते हैं।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 9, 2011, 18:17

comments powered by Disqus