अगले महीने भ्रष्टाचार के मामलों का सामना करेंगे जरदारी

अगले महीने भ्रष्टाचार के मामलों का सामना करेंगे जरदारी

अगले महीने भ्रष्टाचार के मामलों का सामना करेंगे जरदारी इस्लामाबाद : पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को अगले महीने भ्रष्टाचार के पुराने मामलों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि पांच साल का कार्यकाल पूरा होते ही उनको संविधान के तहत मिली छूट खत्म हो जाएगी। जरदारी आगामी 18 अगस्त को राष्ट्रपति पद से अलग होंगे और उनको मिली छूट भी खत्म हो जाएगी तथा ऐसे में अगले महीने के दूसरे सप्ताह में ही उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के छह मामलों को फिर से खोल दिया जाएगा।

एक अधिकारी ने कहा, इन मामलों को फिर से खोला जाएगा और इस्लामाबाद की जवाबदेही अदालत संख्या-1 में इन पर सुनवाई होगी। पाकिस्तान की भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो की ओर से पंजीकृत मामलों की सुनवाई जवाबदेही अदालतों में की जाती है। जरदारी के खिलाफ एआरवाई गोल्ड, कोटेनका, एसजीएस, पोलो ग्राउंड, उर्सुस ट्रैक्टर तथा एसेट्स से संबंधित मामले लंबित हैं। ये मामले उस वक्त हैं जब उनकी दिवंगत पत्नी बेनजीर भुट्टो पाकिस्तान की प्रधानमंत्री हुआ करती थीं। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 19, 2013, 18:46

comments powered by Disqus