अगले सप्ताह शुरू होगी इजरायल-फलस्तीन शांति वार्ता

अगले सप्ताह शुरू होगी इजरायल-फलस्तीन शांति वार्ता

अगले सप्ताह शुरू होगी इजरायल-फलस्तीन शांति वार्ता वाशिंगटन : ओबामा प्रशासन ने कहा है कि इजरायल और फलस्तीन के बीच शांति वार्ता यरूशलम में 14 अगस्त से शरू होगी। विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन साकी ने गुरुवार को संवाददताओं को बताया, ‘इजरायल और फलस्तीन के बीच शांति वार्ता 14 अगस्त से यरूशलम में शुरू होगी और इसके बाद एक बैठक जेरिचो में होगी।’

उन्होंने बताया, ‘मुझे लगता है कि बैठकों के कार्यक्रम की अभी रूपरेखा तैयार की जा रही है और जैसा कि हमने इस बारे में पहले बात की थी, कुछ बैठकें होंगी जिसमें वे संभव है कि भाग नहीं लें।’ अमेरिकी अधिकारी वार्ता के लिए क्षेत्र की यात्रा पर जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि अमेरिकी विदेश मंत्री जान कैरी द्वारा वार्ताओं के इस दौर के बाद किसी प्रकार की घोषणा किए जाने की संभावना नहीं है। यह घोषणा ऐसे समय में आयी है जब इजरायल ने अधिकृत पश्चिमी तट की भूमि पर यहूदी बस्तियों में 800 से अधिक नए घरों के निर्माण को मंजूरी प्रदान की है।

साकी ने कहा, ‘बस्तियों पर हमारी स्थिति बदली नहीं है। हम बस्तियां बसाने की जारी गतिविधि की वैधता को स्वीकार नहीं करते और इन बस्तियों को वैधता प्रदान करने के किसी भी प्रयास का विरोध करते हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, August 9, 2013, 16:45

comments powered by Disqus