Last Updated: Friday, March 8, 2013, 20:16

वेटिकन सिटी : वेटिकन ने शुक्रवार को कहा कि पूरी दुनिया से आए कार्डिनल नए पोप के चुनाव के लिए अगले सप्ताह कान्क्लेव शुरू करेंगे। कान्क्लेव की तारीख की घोषणा आज देर शाम की जाएगी।
वेटिकन के प्रवक्ता फेडरिको लोम्बार्डी ने कहा कि रात साढ़े ग्यारह बजे समाप्त हो रही कार्डिनल की बैठक में कान्क्लेव की तिथि के बारे में मतदान होगा।
लोम्बार्डी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘कान्क्लेव अगले सप्ताह होगा। यह बुधवार को हो सकता है। सोमवार, मंगलवार, बुधवार या फिर बृहस्पतिवार को भी हो सकता है।’ वेटिकन का कहना है कि चुनाव में मतदान करने वाले सभी 115 ‘कार्डिनल इलेक्टर’ रोम पहुंच चुके हैं।
चुनाव में भाग लेने वाले अंतिम इलेक्टर वियतनाम के जीन-बैप्टिस्ट फाम मिन्ह मान कल ही रोम पहुंचे और अन्य इलेक्टरों की भांति उन्होंने ने भी चुनाव से पहले कार्डिनल के आपस में होने वाली बातचीत को अन्य किसी के साथ नहीं बांटने के संबंध में शपथ ली। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 8, 2013, 20:16