अचानक काबुल पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी--John Kerry reaches Afghan on an unannounced visit

अचानक काबुल पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी

अचानक काबुल पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरीकाबुल : अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन कैरी आज काबुल पहुंचे। उनके इस अफगान दौरे की घोषणा पहले नहीं की गई थी। माना जा रहा है कि कैरी अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई से मुलाकात करेंगे। हाल के दिनों में करजई ने अमेरिकी और गठबंधन सैनिकों पर कई बार निशाना साधा है।

कैरी के साथ पहुंचे एक अधिकारी ने कहा, ‘‘वह इस बात को स्पष्ट करेंगे कि अफगानिस्तान में अमेरिका की स्थायी प्रतिबद्धता है जो सुरक्षा की जिम्मेदारी संबंधी परिवर्तन के बाद भी रहेगी।’’ अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता से पटाक्षेप के 11 साल बाद विदेशी सैनिक यहां से जा रहे हैं और सुरक्षा की जिम्मेदारी अफगान सैनिकों के हाथ में होगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 25, 2013, 20:02

comments powered by Disqus