Last Updated: Wednesday, November 9, 2011, 14:18

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा है कि भारत-पाक रिश्तों में चीजें सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं और इससे दक्षेस का महत्व एवं प्रभाव बढ़ा है।
दक्षेस शिखर सम्मेलन के लिए रवाना होने से पहले गिलानी ने बुद्धवार को लाहौर में संवाददाताओं से कहा, पाकिस्तान और भारत वार्ता की प्रक्रिया में शामिल हैं और यह प्रक्रिया सही दिशा में आगे बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच चल रही बातचीत की प्रक्रिया से दक्षेस का महत्व और प्रभाव बढ़ा है। गिलानी ने कहा कि दक्षिण एशिया के दो बड़े देशों के बीच तल्ख रिश्तों के कारण पहले दक्षेस अपना प्रभाव खो रहा था और आगे नहीं बढ़ पा रहा था।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि वह कल मालदीव में अपने भारतीय समकक्ष मनमोहन सिंह से मुलाकात करेंगे। भारत और पाकिस्तान ने इसी साल फरवरी में शांति प्रक्रिया को बहाल किया था। वर्ष 2008 में मुंबई हमले के कारण शांति प्रक्रिया रुक गई थी।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 9, 2011, 19:48