Last Updated: Sunday, May 12, 2013, 21:52
कुआलालंपुर : मलेशिया के केदाह राज्य में अज्ञात बदमाशों ने कार चला रहे एक भारतवंशी पर गोलियां बरसा कर उसकी हत्या कर दी। कुलिम जिला के पुलिस प्रमुख सुप्रीटेंडेंट गुजलान सालेह ने बताया कि मृतक की पहचान के. थंगराज के तौर पर हुई है। 31 वर्षीय थंगराज शनिवार रात कार चला रहे थे तभी दो हथियारबंद लोगों ने उनपर गोलियां चलाईं। उनके चेहरे और हाथ पर गोलियां लगी हैं।
उन्होंने बताया कि गोली लगने के बाद थंगराजन ने कार पर अपना नियंत्रण खो दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पहली नजर में पुलिस को यह सड़क दुर्घटना का मामला लगा था लेकिन गोली के जख्म नजर आते ही हत्या की बात स्पष्ट हो गई। पुलिस को उनकी कार से 9एमएम पिस्टल की 10 गोलियां मिली हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 12, 2013, 21:52